19 जुलाई 2025 | उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी
आज संस्थान में सांपों एवं मानव-वन्यजीव अंत:क्रिया विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। अतिथि व्याख्याता एवं विशेषज्ञ श्री प्रशांत कुमार द्वारा सर्पों से संबंधित बुनियादी जानकारी, सर्प बचाव तकनीक, सुरक्षित पुनर्वास तथा मानव-सर्प अंत:क्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रभारी उपनिदेशक श्री सूरज तिवारी एवं श्री मयंक मेहता, वन क्षेत्राधिकारी श्री अंजनी, सत्र संचालक श्री राजेंद्र बिष्ट एवं सुश्री कमला नयाल, समस्त वन प्रशिक्षु एवं एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।














